हजारों लोगों ने किया भगवान शिव पर जलाभिषेक
सरिया(गिरिडीह)

सरिया प्रखंड क्षेत्र में शिवरात्रि महापर्व गुरुवार को पारण के साथ संपन्न हुआ.इस दौरान सरिया के राजदह तथा शिव शक्ति धाम परिसर में मेले का दृश्य रहा. लोगों ने जलाशयों में स्नानकर भगवान शिव पर जैली अभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की.

कई जगहों पर गुरुवार की दोपहर भंडारा का आयोजन किया गया. इस संबंध में शिव शक्ति धाम के मठाधीश श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि प्रत्येक मास की शिवरात्रि की अपेक्षा महाशिवरात्रि पर्व अत्यंत प्रभावशाली तथा फलदाई माना जाता है. यही कारण है कि विभिन्न अवसरों पर भगवान शिव को किए जाने वाले अभिषेकों की तुलना में महाशिवरात्रि में पूजन सामग्रियों की मात्रा पांच गुना अधिक रखी जाती है.इस दिन नमक चमक के साथ किया जाने वाला महारुद्राभिषेक ठीक अत्यंत प्रभावशाली तथा फलदाई माना जाता है.बताते चलें कि महाशिवरात्रि का पर्व मंगलवार को नहाए खाए के साथ प्रारंभ हुआ था जबकि बुधवार को श्रद्धालु दिनभर निराहार रहकर भगवान शिव पार्वती का विवाह महोत्सव मनाए.

देर शाम को भगवान शिव की बारात निकाली गई. विभिन्न वाद्य यंत्रों की धुन पर लोग जमकर थिरके तथा आनंद लिए.दिनभर विभिन्न शिवालयों भक्तों की भीड़ लगी रही.पूजा अर्चना तथा महा रुद्राभिषेक से माहौल भक्तिमय रहा.हर हर महादेव,बोल बम के जयकारा के साथ क्षेत्र गूंजायमान रहा.राजदह धाम तथा मंदरामो स्थित शिव शक्ति धाम में चार पहर पूजा हुई.गुरुवार की सुबह महा आरती किया गया.उत्तर वाहिनी बराकर नदी में हजारों की संख्या में लोगों ने पवित्र स्नान कर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया.मेले का जमकर आनंद उठाया तथा पारण कर व्रत की समाप्ति की. सरिया बाजार स्थित शिवालय सहित कई जगहों पर गुरुवार को भंडारा का आयोजन किया गया. अत्यधिक भीड़भाड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा राजेंद्र धाम,शिव शक्ति धाम, मोकामो, बागोडीह,नगरकेश्वारी,केश्वारी, अमनारी,बाल्हेडीह,बलिडीह, नावाडीह शाहिद विभिन्न गांव स्थित शिवालयों में पुलिस प्रशासन की विशेष निगाह रही.
