
सरिया(गिरिडीह)
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास देवघर से रांची वाया घोड़थंबा से लौटने के क्रम में रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे सरिया (नावाडीह) स्थित भाजपा नेता टिंकू साव के आवास पर कुछ मिनट के लिए रुके.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें भगवा वस्त्र भेंट कर कई मुद्दों पर उनसे चर्चा किए.राजधनवार के घोड़थंबा में हुए
सामुदायिक तनाव पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं को संयम बरतने की अपील की.कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार में त्यौहारों में उन्माद फैलाने वालों का मंसुबा बढ़ा है.इस प्रकार के शरारती तत्वों पर नकेल कसने की आवश्यकता है.इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरिया अंचल कार्यालय में फैली भ्र्ष्टाचार के विषय से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को अवगत कराया.वहीं हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन से आरएमएस को हटाए जाने से संबंधित जानकारी दी इस पर श्री दास ने कहा कि दिल्ली जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी.मौके पर भाजपा नेता आशीष कुमार बॉर्डर,आईटी सेल दीपक कुमार साव,सुकदेव नायक, बबलू यादव,चोलो साव यूगल किशोर साव,सरयू साव,झंडू साव, बैजनाथ शर्मा,सुरेश साव,अरुण शर्मा,पंकज साव,पवन साव,प्रदीप साहू सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता एवं नावाडीह पंचायत के साहू समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
