मंधनिया स्थित जंगल से सरिया पुलिस ने की एक अज्ञात लाश बरामद


सरिया(गिरिडीह)

सरिया पुलिस ने नगर पंचायत क्षेत्र के मंधनियां स्थित जंगल से मंगलवार की शाम लगभग 5: 30 बजे लावारिस हालत में एक शव को बरामद किया. जिसकी शिनाख्ति अब तक नहीं हो पाई है. इस संबंध में सरिया थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे मछली मार रहे बच्चों द्वारा जंगल में अज्ञात लाश पड़े रहने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही वे स्वयं सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. जानकारी मिलने पर पास पड़ोस के लोग भी पहुंचे.परंतु शव की पहचान नहीं हो पाई.अंततः शव को कब्जे मेकर सरिया थाना ले आया गया है जहां से उसे बुधवार को अंत्य परीक्षण हेतु गिरिडीह भेजा जाएगा. घटना की सूचना पाकर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह सरिया थाना सरिया थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो से मिलकर उक्त अज्ञात शव तथा घटनास्थल के बारे में जानकारी ली.उन्होंने शव की पहचान करवाने हेतु कई दिशा निर्देश भी दिए.इस मौके पर पूरन महतो,जिम्मी चौरसिया, कुश कुमार कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top