सरिया (गिरिडीह)

गुरुवार को सरिया मुख्यमार्ग में रेलवे ओभर ब्रिज निमार्ण कार्य स्थल पर सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन संवेदक के द्वारा नहीं किए जाने को लेकर एस डी एम को पत्र लिख कर पहल करने की मांग किया गया है । उक्त आवेदन सरिया स्थित श्री राम कृष्ण आश्रम के ट्रस्टी रमेश चंद्र डागा ने सरिया एस डी एम को पत्र लिख कर किया है ।

दिए आवेदन में कहा गया है कि आर ओ बी निर्माण कार्य स्थल पर दोनों ओर नाली और पिचिंग डायवर्शन सड़क निमार्ण नहीं किए जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जिसके कारण आम लोगों को कई तरह की परेशानी के साथ प्रतिदिन छोटी बड़ी घटनाएं होती है । गाड़िया खराब हो रहे है ,महिलाएं,बुजुर्ग ,छोटे बच्चे गाड़ियों से गिर कर चोटिल हो रहे है ।और सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था नहीं रहने के कारण दिन भर सड़क जाम की भी समस्या बनी रहती है । और इसके कारण स्कूली बच्चे ,एंबुलेंस में सवार मरीज और आम आवाम परेशान हो रहे है । जो सड़क सुरक्षा नियम और मानव अधिकार के नियम का खुल्ला खुल्ला उल्लंघन है । स्थानीय प्रशासन अविलंब इसकी जांच कर दोषी लोगो पर कार्यवाही के साथ साथ निर्माण कार्य स्थल के दोनों ओर पिचिंग का व्यवस्थित डायवर्शन सड़क ,नाली , सड़कों पर से पोल को हटाने , धूलकण से राहत के लिए दिन भर पानी का छिड़काव के साथ रेलवे फाटक पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति आदि की मांग किया है । वही आगे कहा कि उक्त दिशा में पहल नहीं होने पर सभी वरीय प्रशासनिक ,रेलवे , निर्माण ,मानवाधिकार आयोग,सड़क सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर जनहित में दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया जाएगा ।