
सरिया(गिरिडीह)
श्री राम नवमी पूजा को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र बड़की सरिया में उत्साह का माहौल है. विभिन्न अखाड़ों में पारंपरिक ढोल के साथ प्रतिदिन लाठी डंडे का खेल चल रहा है.खिलाड़ी कई प्रकार के मनोरंजन करतब भी दिखा रहे हैं.

वहीं मंगलवार की शाम श्री राम मंडली अखाड़ा समिति द्वारा मंगला जुलूस निकाला गया.रथ पर भगवान श्री राम की मूर्ति को सजाया गया था. बजरंगबली के मंदिर में विधिवत पूजन आरती के पश्चात हनुमान जी के झंडे के साथ मंगलवार की संध्या 8:00 बजे गाजे-बाजे के साथ जुलूस पूरे चंद्रमारणी मोहल्ले में भ्रमण किया.इस बीच जय श्री राम जय हनुमान वंदे मातरम आदि नारे लगाए गए लोगों ने जमकर अखाड़े में लाठियां भांजी तथा धार्मिक भजनों के साथ जमकर झूमे-नाचे.इस संबंध में अखाड़ा समिति के

अध्यक्ष सुजीत कुमार मंडल ने बताया कि सरिया प्रखंड क्षेत्र में श्री राम मंडली अखाड़ा समिति द्वारा रामनवमी के पूर्व मंगलवार या शनिवार को मंगला जुलूस निकालने की परंपरा रही है.कहा कि मंगला जुलूस के दौरान पूरे पोषक क्षेत्र में भगवान का रथ घुमाया जाता है लोगों का मानना है कि रथ घूमने से क्षेत्र में सुख शांति अमन जैन मिलता है. मंगला जुलूस को लेकर एसडीएम के निर्देशानुसार दंडाधिकारी तथा थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह सदल बल गस्ती करते रहे. मुक्त जुलूस में श्री राम मंडली के अध्यक्ष सुजीत कुमार मंडल, सचिव राजकिशोर मंडल, कोषाध्यक्ष डॉ उमेश कुमार, केदार मंडल,बबलू मंडल,रिशु रूपांशु,विकास कुमार, रंजीत कुमार, रामावतार पांडेय, राजेंद्र प्रसाद,दुलार मंडल, विक्रम मालाकार, काली मंडल,राजन मंडल,उमेश कुमार, कंठेकाल,निर्मल कुमार,राजू साव, जीतू प्रसाद,अरविंद पांडेय,दामोदर पांडेय,सब्यसाची पांडेय,वासुदेव प्रसाद,काली पांडेय सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.