सरिया(गिरिडीह)

सूर्य उपासना का पावन पर्व चैती छठ शुक्रवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ ही संपन्न हो गया.आस्था से जुड़े व्रतियां छठ गीतों के साथ डलिया को माथे पर लिए शुक्रवार

की सुबह छठ घाट पर पहुंची.जहां घंटों जल में खड़ा रहकर निरोगी काया परिवार में सुख समृद्धि तथा क्षेत्र में अमन चैन की कामना भगवान सूर्य से की.

अरुणोदय के समय विभिन्न प्रकार के फूल,नारियल,ईख, संतरा,गाजर,मूली सहित नाना प्रकार के मौसमी फल तथा ठेकुआ से भरा सूप और दौरा के साथ दूध और जल से भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान किया.अर्घ्य प्रदान करने के बाद पूजन आरती की गई.अग्नि में हवन किया गया. पश्चात चार दिनों तक व्रत कर रहे लोगों ने पारण किया.इसके साथ ही चार दिनों तक पवित्रता के साथ मनाए जाने वाला चैती छठ संपन्न हुआ.