सरिया(गिरिडीह)

भाजपा के झारखंड प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह कोडरमा के पूर्व सांसद डा. रविन्द्र कुमार राय ने शनिवार को सरिया स्थित अपने आवास में प्रेसवार्ता किया.इन्होंने कहा कि यह अद्भुत संयोग है कि

छ:अप्रैल को रामनवमी महापर्व भी है और भारतीय जनता पार्टी का 45 वाँ स्थापना दिवस भी.इसलिए गिरिडीह जिला समेत पूरे झारखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता से अपील है कि इसे धूमधाम से मनाएं.उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं से अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाने की अपील की.कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और

भाजपा देश को उन्नति के शिखर पर ले जा रही है.आज पूरे विश्व में भाजपा के कारण देश की जय जयकार हो रही है.भाजपा का 45 वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर आयोजित किया जाना है.इस बार बीजेपी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मनाया जाएगा.6 अप्रैल को पार्टी पदाधिकारी कार्यालय की सजावट कर कार्यालय और अपने-अपने घरों पर बीजेपी का ध्वजारोहण करेंगे.ध्वज के साथ सेल्फी लेना और सोशल मीडिया पर बीजेपी फॉर विकसित भारत हैशटैग के साथ पोस्ट करना है.
7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं० दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता का चित्र लगाकर पुष्पांजलि करना है.बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनसे चर्चा परिचर्चा करना है.
8-9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन करना है.जिसमें बीजेपी के चुनावी और संगठनात्मक विस्तार,भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन,प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत की यात्रा विषय पर उद्बोधन होगा.साथ ही 7-12 अप्रैल 2025 को बूथ चलो अभियान के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष स्तर से ऊपर के सभी कार्यकर्ता गांव/शहर वार्ड में प्रवास करेंगे.वहीं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ० भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर बाबा साहब की मूर्तियों पर माल्यार्पण और संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन होगा.इसके साथ ही इन्होंने रामनवमी,चैती दुर्गा पूजा की शुभकामना भी झारखंड प्रदेश वासियों को दिया.
झारखंड में भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर — डा.रविन्द्र राय
डा. रविन्द्र कुमार राय ने झारखंड के हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में झारखंड प्रदेश अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना हुआ है.राज्य की राजधानी से लेकर शहर गांव कस्बे तक दिनदहाड़े हत्या,बलात्कार व अपराधिक घटनाएं चरम पर है और यहाँ के शासक व प्रशासन इसे रोकने में विफल साबित हो रही है. अपराधियों पर यहाँ की पुलिस का डंडा नहीं चलता बल्कि इनका डंडा हक अधिकार के लिए धरना दे रहे नौजवानों पर चलता है.इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बोकारो की घटना है.जहाँ प्रशासन की मार से देश का भविष्य एक नौजवान की मौत हो गई,यह अति निंदनीय है.वहीं भ्रष्टाचार का तो आलम ये है कि थाना,अंचल,ब्लॉक से लेकर बडे बडे सरकारी कार्यालय तक में बिना चढावा का कोई काम नहीं होता.गिरिडीह जिला समेत पूरे झारखंड में भूमाफियाओं के कारनामे चरम पर हैं.वे किसी के भी निजी से लेकर सरकारी जमीन तक का बंदरबाँट कर बेच देतें हैं.यही नहीं भूमाफियाओं का आतंक व गुटबाजी चरम पर है.वे अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए किसी की भी हत्या कर सकतें हैं.पूरे झारखंड में अराजकता का माहौल है और इसे रोकने में यहाँ की इंडी गठबंधन की सरकार विफल साबित हो रही है.