सरिया(गिरिडीह)

सरिया प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रमुख प्रीति कुमारी व संचालन बीडीओ ललितनारायण तिवारी ने किया ।
बैठक में मुख्य रुप से जमीन की दाखिल खारिज की समस्या, ऑनलाइन इंट्री का ना होना,ओनलाईन रसीद का ना कटना सम्बन्धी मामला छाया रहा । हालांकि इस दौरान बैठक से सीओ नदारद रहे जिसके कारण कहा गया कि आगामी बैठक में सीओ की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय । बिजली विभाग के भी अधिकारी नहीं रहे बल्कि संविदाकर्मी मौजूद थे इस पर भी आपत्ति जताई गई । अबुवा आवास में अनियमितता, प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन इंट्री के नाम पर पैसे की लेन देन का मामला भी उठा । क ई पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजना में मजदूरों के जगह पर जेसीबी का उपयोग करने की भी बात कही गयी । इस पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने मामले की जाँच कर उचित कार्रवाई की बात कही । बैठक में उपप्रमुख रामदेव यादव,सांसद प्रतिनिधि बिनोद यादव,बीपीआरओ संजय बरनवाल,रेणु रवानी,अलीमुद्दीन अंसारी,लाल मोहम्मद,डॉ ललन कुमार,डॉ अनूप सिन्हा,अनिल शर्मा,मुकेश यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।