सरिया (गिरिडीह)

मंगलवार को भाकपा माले सरिया पार्टी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान सरिया नगर पंचायत कमेटी का चयन किया गया । जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में

भाकपा माले के वरीय नेता विजय कुमार सिंह ,सोनू पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिसमें सर्वसम्मति से भाकपा माले सरिया नगर पंचायत कमेटी के सचिव के रूप में प्रमोद कुमार मंडल का सर्व सम्मति से चयन किया गया। वहीं 21 सदस्य का कार्यकारणी कमेटी की भी गठन की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त सचिव ने कहा कि भाकपा माले पार्टी शुरू से छात्र, नौजवान ,किसान

मजदूर ,शोषित ,गरीब की आवाज एवं हक अधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ते रही है। इस सिद्धांत पर नगर पंचायत की कमेटी भी आगे अपना कार्य करती रहेगी। आज प्रखंड ,अंचल एवं कई स्थानों पर भ्रष्टाचार व लूट के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अपराधी घटनाओं में वृद्धि हुई है अगर प्रशासन अभिलंब सक्रिय होकर लुट व भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों पर कार्रवाई एवं अपराधी घटनाओं पर नकेल कसने का काम नहीं करती है तो पार्टी स्तर से आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा। वहीं सदस्यता अभियान पर भी बल देने की बात कही गई। बैठक के दौरान सोनू पांडेय ,जिम्मी चौरसिया, वीरू मंडल ,कुश कुशवाहा , गणेश मंडल, टिंकू गुप्ता, सौरव सामंतों ,आनंद मंडल, राजू मंडल, राहुल मंडल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।