सरिया( गिरिडीह)

बीते शनिवार की रात लगभग 12 बजे सरिया थाना क्षेत्र के अछुवा टांड़ गांव में पांच नकाबपोश अपराधियों के द्वारा एक घर में लूट की घटना को अंजाम देकर चलये बने। इसे लेकर पीड़ित अच्छुआटांड़ निवासी जितेंद्र मंडल ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 12 बजे घर के ऊपरी छत पर लगे एलवेस्टर को तोड़कर पांच अज्ञात नकाबपोश अपराधी घर में घुसे ।

इसकी भनक होने पर अपराधियों का विरोध करने लगा तो उसे अपने कब्जे में लेकर वह मारपीट कर भयभीत कर दिए। और घर में शादी की खर्च के लिए रखे लगभग 1 लाख 74 हजार नगद, 3 ग्राम सोने का जेवर एवं 400 ग्राम चांदी के जेवर को अपराधियों के द्वारा लूट कर चलते बने। तत्काल इसकी सूचना सरिया पुलिस को दी गई। मौके पर रात में सरिया पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए अपराधियों की धर पकड़ के कार्य में जुट गया । वहीं पीड़ित जितेंद्र मंडल ने बताया कि उसके घर में कुछ दिनों के बाद शादी का कार्यक्रम होना था। उसी की खर्च के लिए नगदी समेत जेवर रखे थे । जिसे अपराधियों के द्वारा लूट लिया गया । वहीं घटना की सूचना पाकर आसपास के काफी ग्रामीण भी जुट गए थे। एवं इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी वहीं अगले दिन रविवार को भी ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा करते हुए स्थानीय प्रशासन से जल्द अपराधियों की धर पकड़ करने एवं पुलिस की गस्ति को बढ़ाने की अपील किया । लुट की घटना के समय पीड़ित जितेंद्र मंडल और उसकी मां घर पर थे ।
वहीं इस घटना को लेकर सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि घटना की सूचना रात को ही मिली थी सूचना मिलते ही तुरंत सरिया पुलिस की गश्ती वाहन पीड़ित के घर पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है । वहीं उन्होंने कहा कि यह लूट की नहीं बल्कि एक चोरी की घटना है। पुलिस हर बिंदु पर जांच में जुटी हुई है ।