
सरिया (गिरिडीह)
सरिया थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम ने किया। इस बैठक में आगामी रामनवमी तथा इस त्यौहार को लेकर हर्षोल्लाह से मनाने से संबंधित चर्चाएं की गई।

बैठक में उपस्थित विभिन्न अखाड़ा समिति तथा अंजुमन कमेटी के लोगों ने अपनी अपनी बातें तथा क्षेत्र की समस्याओं को रखी वहीं लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि त्यौहार की मर्यादा को बनाए रखेंगे किसी भी तरह की अनहोनी तथा शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। परंतु उपस्थित लोगों ने उक्त दोनों त्योहार में संभावित भीड़ में होने वाली समस्याओं को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था की अपील की। वहीं मेला परिसर तथा भीड़भाड़ वाले चौक चौराहा पर उपद्रवी तत्वों पर नकेल कसने को कहा इसके अलावे सरिया बाजार के प्रमुख सड़कों पर व्यवसाईयों द्वारा दिन में किए जाने वाले लोडिंग अनलोडिंग और रोक लगाना की मांग की। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने अमल करने की बात कही। वहीं अधिकारियों ने त्यौहार की मर्यादा बनाए रखना सहित उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की। कहा कि त्यौहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा किसी भी क्षेत्र में शराब खरीद बिक्री की सूचना मिलती है वैसे लोग बक्से नहीं जाएंगे साथी सभी अखाड़ा समिति के लोगों को निर्देशित किया गया कि डीजे ना बजाए इस पर उच्च अधिकारियों का निर्देश है कि पर्यावरण तथा स्वास्थ्य के मध्य नजर इस पर रॉक रहेगा उक्त मौके पर डीएसपी धनंजय राम, बि डि ओ ललित नारायण तिवारी, सीईओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक ज्ञान रंजन, मुरली मनोहर मंगल, सरवन कुमार, बबलू मंडल, अनूप पांडे, अजय यादव, विनोद यादव, विजय सिंह,कृष्ण मुरारी पांडे,फागू पंडित मनोहर यादव, धनेश्वर पासवान, अनिल शर्मा, केदार मोदी, रफीक अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी, लाल मोहम्मद, दिलावर अंसारी, जसीम अंसारी, धनेश्वर साव, आशीष तवे,गयासुद्दीन अंसारी, फागु पंडित, अनिल शर्मा, जयप्रकाश मंडल, मनोहर यादव, गिरधारी पासवान, सनी कुमार, कृष्ण प्रसाद, चंद्रिका सिंह