
सरिया(गिरिडीह)

सरिया प्रखंड क्षेत्र के तमाम मुस्लिम इलाकों में सोमवार को ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. 1 महीने के रोज के बाद चांद के दीदार होने पर लोगों में खुशियों का माहौल देखा गया.

सोमवार की सुबह मुस्लिम धर्मावलंबी नए परिधानों में सज धज कर ईदगाह पहुंचे.ईद की नमाज अदा की गई.लोगों ने क्षेत्र सहित देश में शांति सद्भाव की दुआ अपने प्रभु से मांगी. ईदगाह में काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर एक दूसरे से गले मिले.ईद मुबारक कही.छोटे-छोटे बच्चों को ईद के उपहार में वस्त्र और रुपए भेंट किए गए.वहां से वापस आकर एक दूसरे के घर गए.ईद की बधाईयां दी.पश्चात शीर खुरमा सेवइयां व अन्य पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया.खुरमा वास सेवाइयों के सुगंध से पूरा क्षेत्र मीठी खुशबू से महकने लगा. इस संबंध में जमा मस्जिद सरिया के सदर फिरोज अंसारी ने बताया कि ईद उल फितर न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है. बल्कि यह पर्व आपसी भाईचारे तथा एकता का संदेश देता है. सरिया प्रखंड क्षेत्र में सरिया बाजार के सवारी खैरो यूरो नवादी हा खेसारी चीरवा मोकामो सहित अन्य मुस्लिम इलाकों में ईदगाह में नमाज अदा की गई पर्व को शांतिपूर्ण तथा सौहार्द वातावरण में संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद रही. इस मौके पर सलीम अख्तर ताहिर हसन मौलाना नसीम शौकत अली तबरेज हसन मोहम्मद इकबाल, सदाकत अंसारी, सज्जाद अली जसीमुद्दीन अंसारी नसीमुद्दीन अंसारी रफीक अंसारी लाल मोहम्मद फखरुद्दीन अंसारी आसिफ अंसारी अकबर अंसारी जलालुद्दीन अंसारी आदि लोगों ने पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में यह भूमिका निभाई.