गया-धनबाद रेल मार्ग के बीच चलाया गया ट्रायल स्पीड ट्रेन

सरिया(गिरिडीह)

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से धनबाद के बीच शुक्रवार को ट्रायल स्पीड ट्रेन का परिचालन कराया गया.इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी धनबाद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भविष्य में इस रूट में हाई स्पीड ट्रेनों का परिचालन किया जाना है.

इसे लेकर शुक्रवार को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल परिचालन कराया गया. बताया गया कि डीडीयू से शुक्रवार की दोपहर 11:00 बजे उक्त स्पीड ट्रायल ट्रेन का परिचालन कराया गया. बताते चलें कि उक्त हाई स्पीड ट्रेन के परिचालन से संबंधित सतर्कता को लेकर हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय से सुबह से ही ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा रेल

यात्रियों को रेलवे पटरी से दूरी बनाकर रहने की सूचना दी जाने लगी. वहीं पास पड़ोस के लोगों को भी इससे सतर्कता बरतते हुए अपने मवेशियों को रेलवे पटरी की ओर नहीं जान देने के लिए सतर्क किया जाने लगा.जिससे कि किसी संभावित खतरा से बचा जा सके.वहीं लगभग पौने दो बजे आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी विश्वनाथ कुमार,स्टेशन सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार लाल,स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार, आरपीएफ के मेजर दारोगा सिंह सहित अन्य संबंधित कर्मी सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे प्लेटफार्म पर तैनात रहे.दोपहर 1:50 बजे हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में उक्त ट्रेन धनबाद की ओर निकली.चार डिब्बे से युक्त उक्त स्पीड ट्रायल ट्रेन पलक झपकते ही हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन से निकल गई.स्पीड ट्रायल ट्रेन को देखने के लिए दर्जनों लोग स्टेशन परिसर में मौजूद थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top