सरिया(गिरिडीह)
आग लगाता युवक सीसीटीवी में हुआ कैद,भुक्तभोगी ने सरिया थाना में दिया आवेदन

सरिया थाना क्षेत्र के पोखरियाडीह गांव में शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे अनूप कुमार पांडेय के घर में ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर एक व्यक्ति के द्वारा आग लगा दी गई. जिससे घर के मुख्य द्वार पर रखे समान धू-धू कर जलने लगे. इसे संजोग कहा जाए की आग लगने की घटना की जानकारी मिलने पर पास-पड़ोस के लोग जुटे तथा आग पर काबू पाया. उक्त घटना की संबंध में भुक्तभोगी सरिया मध्य के जिप सदस्य अनूप कुमार पांडेय ने सरिया थाना में एक आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आवेदन के अनुसार बताया गया कि शनिवार की सुबह वह घर में नहीं था.लगभग 10: 30 बजे पोखरियाडीह स्थित उनके आवास पर (घर के अंदर)परिवार के अन्य सभी सदस्य थे.तभी गांव के ही पवन मंडल पिता छोटू मंडल अपने हाथ में बाल्टी में भरी कुछ ज्वलनशील पदार्थ लाकर उनके दरवाजे पर फेंक दिया तथा माचिस से आग लगा दी.उक्त घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कमरे में कैद है. घटना की जानकारी पर वह घर आए तथा अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.उक्त घटना के षड्यंत्रकारी छोटू मंडल पिता युगल मंडल ग्राम पोखरियाडीह थाना सरिया है. जो आवेदक के पूरे परिवार को जान से करने के नियत से आगजनी की घटना करवाया है. श्री पांडे ने आवेदन के माध्यम से बताया कि आरोपी व्यक्ति द्वारा उसे ₹500000 के रंगदारी मांगी गई थी.जिसे लेकर अनुमंडल कोर्ट में वाद संख्या 17/25 के तहत भा ना सु सं की धारा 126 के तहत मामला भी चल रहा है. आवेदन के साथ सीसीटीवी फुटेज की कॉपी भी उपलब्ध कराई गई है.साथ ही उक्त दोनों आरोपी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

इस संबंध में थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन उक्त स्थल पर पहुंची तथा निरीक्षण भी किया. उक्त घटना से संबंधित आवेदन भुक्तभोगी अनूप कुमार पांडेय द्वारा दिया गया है कार्रवाई की जाएगी.