सरिया (गिरिडीह)
कहा सुविधा नहीं तो शुल्क नही
सरिया के नगर पंचायत के अधिकारियों द्वरा मनमानी तरीके से होल्डिंग टेक्स वसूली के खिलाप मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के सेकड़ो महिला पुरूष ने सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता को लिखित ज्ञापन सोपते हुवे न्याय की मांग की है

दिए ज्ञापन में सेकड़ो लोगों का हस्ताक्षर है जिसमे बताया गया कि एक तो नगर पंचायत सुविधा के नाम पर झाड़ू लगवा रही है कई स्थानों पर नाली के गंदे पानी छोटा नुमा तलाब बन गया है जिससे संक्रमण रोगों की सम्भावना बढ़ रही है दूसरी और बीते पांच वर्षों से वाटर सप्लाई बंद है।

सबसे बड़ी बात ऐ भी है ओबरब्रिज निर्माण में कई घर एवं दुकान तोड़फोड़ हुवा है तो कई अधूरे पड़े हैं बावूजद नगर पंचायत पूर्व के आधार पर होल्डिंग टेक्स वसूल रही है लोगों की फरियाद के बाद भी इसकी जाँच नही की जा रही है जो लोग जांच करने की मांग एवं बिना सुविधा के होल्डिंग टेक्स नही देने की बात करते है उन्हें मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित करते हुवे बैंक खाता को फ्रिज कर दिया जा रहा है
ज्ञापन में ए भी बताया गया है कि नगर पंचायत के एक अधिकारी की गलत एवं तुकलगी कार्य शैली से लोगों में भारी आक्रोश है इस अधिकारी द्वरा कानूनी आड़ में आम लोगो को त्रस्त किया जा रहा है जो आने वाले दिनों में आंदोलन का रूप ले सकती है
ज्ञापन सोपने वालों में संदीप तर्वे भोला मंडल शैलेश मंडल सुनील पासवान अविनाश कुमार सूर्यनारायण वर्मा दिपक माहेश्वरी राजेश गुप्ता विनोद मंडल मिथिलेश साशा चिंटू कुमार अशोक प्रसाद सुनील मालाकार गोपी कृष्ण मोदी चंदन मोदी कुशकान्त सिंह सुनीता देवी पिंकी देवी सुमन देवी समेत अन्य लोग सामिल रहे ।
एसडीएम ने कहा मामले की जांच होगी
एसडीएम संतोष गुप्ता ने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे