सरिया(गिरिडीह)

सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्रमारणी में बीते शनिवार की रात शादी समारोह के पश्चात प्रीतिभोज सह वर-वधु सम्मान समारोह कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच रात्रि के लगभग 11:00 बजे भोजन करने जा रहे दुल्हन का चाचा बगोदर प्रखंड के अटका निवासी संदीप कुमार पांडेय (32) पिता श्री राम जी पांडेय समारोह स्थल के समीप एक कुएं में असंतुलित होकर जा गिरा.हो-हल्ला सुनकर समारोह में उपस्थित लोगों ने आनन- फानन में उसे बाहर निकाला.

तत्काल उसे स्थानीय क्लिनिक ले जाया गया.जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद समझ में उपस्थित परिजनों की खुशी मातम में बदल गई.इस संबंध में घायल संदीप के बड़े भाई प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि वर्तमान में उसका उपचार मेदांता रांची में कराया जा रहा है.उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.पीड़ित परिवार सहित अन्य लोगों ने उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की है.