सरिया(गिरिडीह)

सरिया थाना क्षेत्र के अछुईयाटांड गांव में बीते दो दिन पूर्व नकाबपोश अपराधियों ने जितेंद्र मंडल के घर से 1 लाख 74 हजार की सम्पत्ति की लूट की घटना को अंजाम दिया था । जिसके बाद प्रशासनिक महकमा में हडकम्प मच गया । वहीं घटना की सूचना पाकर सोमवार को बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भुक्तभोगी के घर पहुँचे । जहाँ उन्होंने पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी ली ।

इन्होंने स्थानीय प्रशासन से बात किया कहा कि बीते दिनों केशवारी के बीसी विश्वनाथ यादव के साथ भी लूट की घटना हुई थी । उक्त घटना के बाद इसी क्षेत्र में यह घटना हुई है । पहले घटना का अभी तक उद्वेदन नहीं हुआ और दूसरा घटना हो गया ये प्रशासन के लिए प्रश्नचिन्ह खडा करता है । उन्होंने सरिया एसडीपीओ व थाना प्रभारी से अबिलंब घटना के उद्भेदन व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की । मौके पर भाले राज्य कमिटी सदस्य भोला मंडल, केदार मंडल, मुखिया भुवनेश्वर मंडल, मित्तलाल मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।