
सरिया(गिरिडीह)
सरिया थाना क्षेत्र के पावापुर गांव में सोमवार की देर शाम हुए मारपीट मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण भुक्तभोगी के साथ मंगलवार को सरिया थाना पहुँचे । थाना में भुक्तभोगी टिंकू यादव ने आवेदन दिया ।

दिये आवेदन में टिंकू यादव ने कहा है कि गांव के कुछ लोगों ने दबंगई दिखाते हुए सोमवार की देर शाम घर पर आकर मारपीट किया । जिसमें मेरा सर फट गया और हाथ में गंभीर चोट लगी । साथ ही बचाव करने आये चन्द्रिका यादव का भी उन्होंने मारपीट कर दिया जिससे उनका भी माथा फट गया । साथ ही दिये आवेदन में इन्होंने सोने व चाँदी के चेन की छिनतई का भी आरोप लगाया है । ग्रामीणों ने भुक्तभोगी के आवेदन पर उचित कार्रवाई की माँग की है । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो ने कहा कि ग्रामीण थाना पहुँचे थे ,आवेदन भी मिला है मामले की जाँच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी ।