सरिया (गिरिडीह)
शनिवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सरिया जैसे बड़े व्यावसायिक मंडी में कहीं पर भी बस स्टैंड नहीं होने के कारण आम लोगों को होने वाली समस्या से अवगत कराया। साथ ही कहा कि सरिया अनुमंडल मुख्यालय होने के साथ-साथ नगर पंचायत अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आता है। लेकिन अभी तक बस स्टैंड के अलावा सार्वजनिक शौचालय की भी व्यवस्था नहीं की गई है । जिसके कारण आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड नहीं रहने के कारण सरिया के व्यस्ततम सड़कों पर ही बड़े-बड़े गाड़ियों, बसों को खड़ा कर यात्री अपनी यात्रा करने के लिए विवश है। वही सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण खरीदारी करने या विभिन्न कामों से सरिया पहुंचने वाले महिला यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अतः सरिया झंडा चौक के समीप पथ निर्माण विभाग के खाली पड़े स्थान पर सार्वजनिक शौचालय के साथ-साथ बस स्टैंड निर्माण करने की मांग बगोदर विधायक ने किया है।