सरिया (गिरिडीह)

कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लायंस क्लब इंटरनेशन फाउण्डेशन के द्वारा सरिया प्रखंड में चलंत कंप्यूटर वाहन संचालित होने लगी है। जिसमें कई कंप्यूटर व लैपटॉप लगे हुए हैं । इसके माध्यम से निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा छात्र-छात्राओं को दिलाया जाता है।

वहां में सुसज्जित कंप्यूटर व लैपटॉप से कंप्यूटर से संबंधित फाउंडेशन कोर्स चलाए जा रहे हैं। इस संबंध में राजेश कुमार जैन ने कहा कि सरिया व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा से दक्ष करने के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा की यह एजुकेशन ऑन व्हीकल संस्था के द्वारा गिरिडीह जिले के तीन प्रखंडों में तीन चलंत कंप्यूटर वाहन भेजें गए हैं।
वही पंकज अग्रवाल ने कहा कि एजुकेशन ऑन व्हीकल संस्था के माध्यम से यह संचालित है। जो लाइंस क्लब इंटरनेशनल फाऊंडेशन के सहयोग से चल रहा है। उन्होंने कहा कि 18 विद्यार्थियों को एक साथ एक बैच में एजुकेशन दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जाएगा।
शनिवार को उक्त वाहन सरिया महाविद्यालय में पहुंचने पर विद्यार्थियों ने जोरदार स्वागत किया तथा हर्ष व्यक्त की। कई विद्यार्थियों ने पहले दिन कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण की।
इस मौके पर राजेश कुमार जैन, पंकज अग्रवाल, प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल, प्रो अरुण कुमार, प्रो कार्तिक प्रसाद यादव समेत काफी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे के