
यात्री को लगी भनक तो ट्रेन चैन पुलिंग कर भागे चोर
बी बी एस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की घटना
सरिया (गिरिडीह) मंगलवार की रात लगभग 12 बजे चलती ट्रेन में
जब रेल यात्री गहरी नींद में सो रहे थे । तो कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा इसका फायदा उठा कर लगभग 5 महिला रेल यात्री के मोबाइल ,पैसा और जेवर भरे पर्स को चोरी कर लिया गया ।

इसकी भनक जब रेल यात्री को हुआ तो ट्रेन में हो हल्ला चालू किया गया ।तब सभी यात्री अपने सामानों की जांच शुरू किया । उक्त घटना दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से ओडिशा के भुनेश्वर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12820 बी बी एस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का बताया जा रहा है । घटना को लेकर रेलवे सुरक्षा कर्मियों के द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त ट्रेन का ठहराव पंडित दिन दयाल स्टेशन के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में है। संभवतः इसी बीच अपराधियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया होगा। और ट्रेन में जब रेल यात्रियों को अपने सामान की चोरी होने की एहसास हुआ और हो हल्ला होने के बाद इन शातिर अपराधियों के द्वारा अचानक इस ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के अधीन पड़ने वाले गड़ैया बिहार स्टेशन पर खड़ी हो गई। इसके बाद इसकी सूचना हाल्ट के प्रबंधक के द्वारा हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन सरिया के स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद आरपीएफ की टीम गड़िया बिहार हॉल्ट स्टेशन में पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई । जहां जांच के क्रम में पता चला कि सभी अपराधी अंधेरे व जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। वहीं जांच के क्रम में रेलवे पटरी के किनारे ही चार मोबाइल को भी आर पी एफ ने जप्त किया जिसमें एक आईफोन, दो स्मार्टफोन और एक बटन मोबाइल जप्त किए गए । इस क्रम में लगभग आधा घंटा तक आनंद विहार भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गाड़िया बिहार रेलवे हाल्ट पर खड़ी रही । वहीं घटना की सूचना गोमो जीआरपी इंस्पेक्टर को भी दिया गया। बुधवार को गोमो जीआरपी एवं हजारीबाग रोड आर पी एफ के अधिकारी व जवानों के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । जहां रेल यात्रियों से चोरी किए गए चार महिला पर्स को भी बरामद किया गया। जिसमें संबंधित रेल यात्रियों के कागजात मौजूद थे । वहीं जप्त मोबाइल के माध्यम से संबंधित रेल यात्रियों को संपर्क किया गया तो लगभग रेल यात्रियों ने दिल्ली से कटक तक का सफर करने की बात कही । एवं रात में उसके सामान की चोरी की जानकारी तक नहीं हो पाया था। मसलन इस घटना से संबंधित कटक रेलवे स्टेशन पर ही चोरी की शिकायत दर्ज करने की बात कही गई । वहीं घटना को लेकर जीआरपी गोमो के इंस्पेक्टर शाहजहां खान ने बताया कि ट्रेन में सवार रेल यात्रियों के साथ पर्स की चोरी होने की मौखिक शिकायत मिली थी । जिस पर हम लोगों ने जांच शुरू किया है। जांच के दौरान चार मोबाइल, चार पर्स एवं अन्य कुछ सामग्रियां जप्त की गई है। एवं घटनास्थल के इर्द-गिर्द के गांव में अपराधियों की पहचान को लेकर दिनभर सघन जांच अभियान चलाया गया है। साथ ही टेक्निकल सेल की मदद से भी अपराधियों की पहचान में जीआरपी की टीम जुटी हुई है। जल्द ही मामले में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी । वहीं उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर किसी भी पीड़ित के द्वारा अभी तक लिखित शिकायत रेलवे के किसी भी थाना में दर्ज नहीं करवाया गया है। जिसके कारण चोरी के सामग्री का सही डाटा नहीं मिल पाया है । प्राथमिक दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस अभियान में सहायक अवर निरीक्षक आर पी एफ मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक लखन देव सिंह ,प्रधान आरक्षी दीपक यादव तथा जीआरपी गोमो की टीम शामिल रही।