सरिया(गिरिडीह)

हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल जाने से रेलवे ट्रैक पर गिरने से एक महिला की मौत हो गई.घटना

शनिवार की सुबह लगभग 5:00 बजे की है.मृतक महिला की पहचान सरिया प्रखंड के रत्नाडीह गांव की रहने वाली 70 वर्षीय गिरजा देवी पति हरखू महतो के रूप में की गई.घटना को लेकर बताया गया कि मृतक महिला अपने पति तथा भाई के पुत्रवधू सरिता देवी के साथ जबलपुर से हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन संख्या

12322 (डाउन)हजारीबाग रोड स्टेशन आ रही थी. हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में उक्त ट्रेन शनिवार की सुबह लगभग 5:00 बजे आकर रुकी. कुछ समय ट्रेन में सवार गिरिजा देवी सोई हुई थी. परिजनों ने से जगाया तथा गाड़ी से जल्दी उतरने को कहा. तब तक गाड़ी खुल चुकी थी.गाड़ी के खुल जाने के पश्चात गिरिजा देवी तथा सरिता देवी दोनों चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर नीचे उतरने का प्रयास की. परंतु गिरिजा देवी प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गैप होने के कारण पटरी पर जा गिर गई. जिससे वह टुकड़े में बट गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.वही सरिता देवी को भी हल्की चोटें आई हैं. बताते चलें कि मृतक महिला जबलपुर में अपने छोटे पुत्र कैलाश प्रसाद के पास अपने पति के साथ रहती थी.जो रामनवमी का त्यौहार मनाने के लिए अपने पैतृक गांव सरिया के रत्नाडीह लौट रही थी.इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पर जीआरपी गोमो घटना स्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में कर लिया. परंतु मृतका के पति हरखु महतो के आग्रह करने तथा लिखित आवेदन के बाद उक्त शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जिसमें पीड़ित परिवार ने लिखा है कि उन्हें इस घटना से रेलवे पर कोई शिकवा शिकायत नहीं है अतः व के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किया जाए पंचनामा बनाकर जीआरपी गोमो ने उक्त आवेदक के आलोक में मृतका गिरिजा देवी के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.